पत्रकारों का सम्मान कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ : डॉ अख़लाक़ अहमद

संत कबीर नगर । “कलम के सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे” पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को अंग वस्त्र मेडल तथा शील्ड देते हुए उक्त उदगार डॉक्टर अखलाक ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है जो समाज में फैली कुर्तियों, समस्याओं को समय समय पर उजागर करते रहते हैं जिससे शासन प्रशासन को बहुत मदद मिलती रहती है। यह समाज का ऐसा पीलर है जो साहस, कर्तव्य, निडर और बुद्धिमत्ता का मिसाल है। हालांकि आज पत्रकारिता जगत में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो समाज की कुरीतियों पर ध्यान न देकर अपने निजी स्वार्थ पर पत्रकारिता चला रहे हैं। इसलिए पत्रकार भाइयों का जो सम्मान था आज वो धूमिल होता जा रहा है। जिसका परिणाम यदा कदा हमें आपको देखने को मिलता ही रहता है। आप सब हमेशा पत्रकारिता जगत को साफ सुथरा रखते हुए अपने पत्रकारिता को आगे बढ़ाएं जिससे समाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सके।

आपको बताते चलें कि शालीनता और बुद्धिमत्ता के मिसाल डॉक्टर अखलाक सिने स्टार गोविंद द्वारा पूर्वांचल आइकॉन से भी सम्मानित हैं । शालीनता ऐसी की देखते ही बनती है। श्री अखलाक अपने ट्रस्ट सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ कई अन्य सेवा संस्थाओं में भी उच्च पद पर आसीन है। पत्रकारों का सम्मान श्री अखलाक ने अपने ट्रस्ट के द्वारा ही किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा समय अनुसार अनेको कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते हैं। जिससे समाज में हमेशा मुझे सेवा का अवसर मिलता रहे। यह ट्रस्ट पूरी तरह सेवा के लिए समर्पित है। एक सवाल पर श्री अख़लाक़ ने बताया कि आज इस ट्रस्ट को लगभग 5 साल होने को है किंतु मैंने अभी तक जितने भी कार्यक्रम कराए हैं उन में कभी भी फाइनेंशियल सपोर्ट अभी तक मैं नहीं लिया है। ट्रस्ट ने जो भी कार्यक्रम अभी तक किए हैं वो सभी हमारे चाहने वालों की दुआओं और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है और आगे भी इसी प्रकार होता रहेगा।

सम्मान पत्र पाने वाले पत्रकारों में पवन श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ दैनिक सहारा, विजय कुमार सैनी ब्यूरो चीफ निष्पक्ष अवलोकन, के के मिश्रा दैनिक आज, शक्ति श्रीवास्तव बाबुल संवाददाता इंडिया tv, सामना tv और संपादक दैनिक अभिजीत टाइम्स, साहिल खान ब्यूरो चीफ न्यूज 24 और साहिल की डायरी, अमित अग्रहरी ब्यूरो चीफ न्यूज 18, सईद संपादक मिशन संदेश, रमेश चंद्र दूबे ब्यूरो चीफ sb न्यूज और उप संपादक दैनिक अभिजीत टाइम्स, सर्वेश दुबे आई सेवन, राजेश कुमार रिपोर्टर राष्ट्रीय सहारा, आशु सिंह आई सेवन, राघवेंद्र त्रिपाठी ब्यूरो चीफ विधान केसरी, आशुतोष त्रिपाठी दैनिक प्रखर विकास,आशुतोष मिश्रा, नवनीत श्रीवास्तव,लाल चंद्र दुसाध राष्ट्रीय सहारा शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!